Ground Report Chitrakoot: चित्रकूट के किसानों को सरकार से उम्मीद | UP ELECTION 2022

2021-12-30 1

#Chitrakoot #UPElection2022 #VoteKaro
Prayagraj से Chitrakoot की तरफ जाने वाले NH-35 पर आपका सामना सूखे पड़े बंजर क्षेत्र से होने लगता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सिंचाई सुविधाओं के अभाव में बेहद कम भू-भाग पर ही गेहूं-चावल जैसी मुख्य खाद्यान्न फसल का उत्पादन हो पाता है। लोगों ने कहा कि सरकार क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विकास करेगी तो क्षेत्र की किस्मत बदल सकेगी। वहीं इन तमाम परेशानियों के बावजूद यहां पर लोग सरकार से संतुष्ट दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड काल में बेहद शानदार काम किया है

Videos similaires